scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशअर्थजगतटाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स का शेयर एनएसई पर 28 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स का शेयर एनएसई पर 28 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के शेयर ने बुधवार को बाजार में मजबूत शुरुआत की और एनएसई पर 28 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।

टाटा मोटर्स के विभाजन के पूरा होने और कंपनी को दो स्वतंत्र सूचीबद्ध इकाइयों में विभाजित होने के बाद टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स बाजार में सूचीबद्ध हुई।

टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहन इकाई का शेयर एनएसई पर अपने निर्धारित मूल्य से 28.48 प्रतिशत अधिक 335 रुपये पर खुला। बीएसई पर यह 26.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 330.25 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

एनएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,22,345.46 करोड़ रुपये रहा।

टाटा मोटर्स का विभाजन एक अक्टूबर से प्रभावी हुआ।

टाटा मोटर्स ने 2024 में अपने व्यवसायों को दो अलग-अलग इकाइयों में विभाजित करने की घोषणा की थी।

विभाजन के तहत वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय एवं संबंधित निवेश को एक कंपनी में स्थानांतरित कर दिया गया। वहीं यात्री वाहन (पीवी) व्यवसाय जिसमें पीवी, इलेक्ट्रिक वाहन, जगुआर लैंड रोवर तथा संबंधित निवेश शामिल हैं, उन्हें दूसरी कंपनी में स्थानांतरित कर दिया गया।

टाटा मोटर्स की यात्री वाहन इकाई ने 14 अक्टूबर को अलग से कारोबार शुरू किया था। विभाजन के बाद कंपनी का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड कर दिया गया।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments