पुणे (महाराष्ट्र), 12 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत पुणे के लिए 1,000 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को मंजूरी दे दी है। इससे शहर के सार्वजनिक परिवहन संपर्क को बढ़ावा मिलेगा।
पुणे से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि नई ई-बसों के शामिल होने से पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) के बेड़े को मजबूती मिलेगी, भीड़भाड़ कम होगी और वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी।
पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (पीएम ई-ड्राइव) योजना आम जनता के लिए किफायती और पर्यावरण के अनुकूल सार्वजनिक परिवहन विकल्प उपलब्ध कराने पर जोर देती है।
पीएमपीएमएल वर्तमान में लगभग 2,000 बसें संचालित करता है जिनमें से लगभग 750 बसें उपक्रम के स्वामित्व में हैं और बाकी अनुबंध के माध्यम से संचालित की जाती हैं।
अधिकारियों के अनुसार, शहर के तेजी से विस्तार के साथ यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए उपक्रम को कम से कम 3,000 बसों के बेड़े की आवश्यकता है।
मोहोल ने कहा कि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने पीएमपीएमएल द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी दे दी है, जो पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत शहर पिंपरी चिंचवाड़ और आसपास के क्षेत्रों में बस सेवाएं संचालित करता है।
मोहोल ने कहा कि वह नई बसें जोड़ने के लिए राज्य एवं केंद्र दोनों सरकारों से संपर्क बनाए हुए हैं। कुमारस्वामी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ हुई बैठकों ने मंजूरी दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि शहर के सार्वजनिक परिवहन बुनियादी ढांचे को मजबूत करना प्राथमिकता बनी हुई है। पुणे मेट्रो 32 किलोमीटर के नेटवर्क पर चलती है और शिवाजीनगर-हिंजवडी लाइन पर काम प्रगति पर है तथा अन्य विस्तारों को भी मंजूरी दी गई है।
नागर विमानन एवं सहकारिता राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘मेट्रो विस्तार के साथ-साथ पीएमपीएमएल की क्षमता बढ़ाने पर मेरा ध्यान रहा है। इस निर्णय के बाद मैं बसों को जल्द से जल्द शामिल करने की दिशा में काम करूंगा।’’
भाषा निहारिका वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
