scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमविदेशभारतीय राजदूत क्वात्रा ने अमेरिकी राजदूत गोर को बधाई दी

भारतीय राजदूत क्वात्रा ने अमेरिकी राजदूत गोर को बधाई दी

Text Size:

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 11 नवंबर (भाषा) अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने भारत के लिए नवनियुक्त अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर को मंगलवार को बधाई दी।

क्वात्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में शपथ लेने पर सर्जियो गोर को हार्दिक बधाई। मैं आपको नयी दिल्ली में अपना कार्यभार संभालने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने सोमवार को ओवल ऑफिस में आयोजित एक विशेष समारोह में गोर को पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने समारोह की अध्यक्षता की।

वहीं गोर ने मंगलवार को कहा कि वह नयी दिल्ली में अपना नया कार्यभार संभालने के लिए उत्सुक हैं और उन्होंने देश में वाशिंगटन के दूत के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार व्यक्त किया।

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments