scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमदेशभाजपा सरकार ने जनता का विश्वास खोया: पायलट

भाजपा सरकार ने जनता का विश्वास खोया: पायलट

Text Size:

जयपुर, 11 नवंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार अपने दो साल के कार्यकाल में ही जनता का विश्वास खो चुकी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और सरकार में कई सत्ता केंद्र हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार कौन चला रहा है।

अजमेर में पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने कहा कि मुख्य सचिव सुधांश पंत को अचानक दिल्ली भेजा जाना नौकरशाही और नेताओं के बीच गहरी खींचतान को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, ‘यहां पता नहीं कौन सरकार चला रहा है। कई सारे सत्ता के केंद्र बने हुए है। इस सरकार ने दो साल में जनता को पूरी तरीके से निराश किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और निर्माण के काम ठप हैं इसलिए इस सरकार ने दो साल में बहुत जल्दी अपना विश्वास खो दिया है।’

अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव पर टिप्पणी करते हुए पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने प्रभावी ढंग से प्रचार किया और जीत का भरोसा जताया।

उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी के प्रयास अच्छे रहे। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी पार्टी को जीत मिलेगी। हमारी पार्टी ने पूरी ताकत लगाई। तमाम सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के बावजूद भी हमारी पार्टी जीतेगी।’

पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने दिल्ली में विस्फोट की घटना की निंदा करते हुए इसे भयावह और निंदनीय बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह बड़ी निंदनीय घटना है इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। जो भी दोषी हैं उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। देश की राजधानी में कानून व्यवस्था का इस प्रकार खराब होना चिंता का विषय है।’’

मतदाता सूची के मुद्दे पर पायलट ने पूर्ण पारदर्शिता की मांग की और जोर देकर कहा कि मतदाता सूचियों में मनमाने ढंग से नाम नहीं काटे जाने चाहिए।

इससे पहले पायलट विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के आवास पर पहुंचे और उनकी पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments