scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमविदेशविभिन्न देशों के नेताओं ने दिल्ली विस्फोट की निंदा की

विभिन्न देशों के नेताओं ने दिल्ली विस्फोट की निंदा की

Text Size:

(परिवर्तित डेटलाइन से)

बीजिंग/वाशिंगटन, 11 नवंबर (भाषा) अमेरिका, चीन, जापान और इजराइल समेत दुनियाभर के नेताओं ने मंगलवार को कहा कि भारत की राजधानी दिल्ली में विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत और कई अन्य के घायल होने से उन्हें ‘गहरा दुख’ हुआ है।

सोमवार शाम दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी गति से चल रही एक कार में यह शक्तिशाली विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में 12 लोगों की जान चली गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये।

इस घातक विस्फोट में लोगों के हताहत होने पर संवेदना व्यक्त करते हुए, अमेरिका ने कहा कि वह स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है।

अमेरिका के विदेश विभाग के दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने सोमवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नयी दिल्ली में हुए भयानक विस्फोट से प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।’’

चीन ने दिल्ली में हुए बम विस्फोट पर दुख जताया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने बीजिंग में संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम इस घटना से स्तब्ध हैं।’’

उन्होंने मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

जापानी प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें ‘यह जानकर गहरा दुख हुआ है कि विस्फोट में कई अनमोल जानें चली गईं।’

उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने सोशल मीडिया पर लिखा, “दिल्ली में कल रात हुए विस्फोट की खबर से गहरा दुख हुआ। श्रीलंका भारत के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। हमारी संवेदनाएं सभी प्रभावितों के साथ हैं।”

भूटान में, राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने थिंपू में पीड़ितों के लिए प्रार्थना की, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूटान की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि उन्हें विस्फोट में लोगों की मौत पर गहरा दुख हुआ है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मालदीव इस कठिन समय में भारत के लोगों और सरकार के साथ खड़ा है।”

इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने भारत के लोगों, विशेषकर विस्फोट में मारे गए निर्दोष लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है।’’

विस्फोट की निंदा करते हुए बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी पार्टी अवामी लीग के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, ‘‘नयी दिल्ली में हुआ भयावह आतंकवादी हमला किसी भी परिस्थिति में अस्वीकार्य है।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘पाकिस्तान में जड़ें जमाए आतंकवादी संगठनों ने बांग्लादेश समेत विभिन्न देशों में अपने नेटवर्क स्थापित कर लिए हैं और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को कमजोर करने के लिए भारत में हमले कर रहे हैं।’’

नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। नेपाल दुख की इस घड़ी में भारत के साथ खड़ा है।”

आयरलैंड के उप-प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने कहा कि दिल्ली में हुए दुखद विस्फोट से उन्हें गहरा दुख हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी संवेदनाएं इस हमले में मारे गये लोगों के परिवारों, घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं। इस कठिन समय में हम भारत के लोगों और सरकार के साथ अपना पूरा समर्थन एवं एकजुटता व्यक्त करते हैं।’’

श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने भी भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “दिल्ली में कल रात हुए विस्फोट से उन्हें गहरा दुख हुआ। श्रीलंका भारत के लोगों के साथ एकजुटता में खड़ा है। हमारी संवेदनाएं सभी प्रभावितों के साथ हैं।”

श्रीलंका में नेता प्रतिपक्ष सजित प्रेमदास ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया और कहा कि सभी को “आतंकवाद की इस बुराई को समाप्त करने के लिए एकजुट होना चाहिए।”

उन्होंने कहा, ‘‘ इस कायराना हमले से प्रभावित हुए लोगों के प्रति हमारी संवेदना है।’’

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments