scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमदेशनगालैंड के विधायक इमकोंग एल इमचेन का गुवाहाटी के अस्पताल में निधन

नगालैंड के विधायक इमकोंग एल इमचेन का गुवाहाटी के अस्पताल में निधन

Text Size:

दीमापुर, 11 नवंबर (भाषा) नगालैंड के विधायक इमकोंग एल इमचेन का मंगलवार को असम के गुवाहाटी स्थित एक निजी अस्पताल में कुछ समय तक बीमार रहने के बाद 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि पूर्व राज्य मंत्री इमचेन को स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद शनिवार को कोहिमा के नगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बेहतर इलाज के लिए उन्हें सोमवार को विमान से गुवाहाटी ले जाया गया।

इमचेन एक अनुभवी नगा नेता थे। वो कोरिडांग निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे और वर्तमान में सूचना एवं जनसंपर्क तथा मृदा एवं जल संरक्षण विभागों के सलाहकार के रूप में कार्यरत थे।

नगालैंड के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें एक समर्पित और ईमानदार नेता बताया।

राज्यपाल ने कहा, ‘मैं नगालैंड की जनता और अपनी ओर से शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें इस दुःख की घड़ी में शक्ति और सांत्वना प्रदान करें।’

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे कोहिमा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इमचेन ने 1989 में मोकोकचुंग जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया और बाद में नगालैंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बने।

इमकोंग पहली बार 2003 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नगालैंड विधानसभा के सदस्य बने थे। इसके बाद वह लगातार चार बार और चुनाव जीते, जिनमें से तीन बार नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के टिकट पर और हाल ही में 2023 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी के रूप में विजय हासिल की।

उन्होंने 1983 से 1985 तक नगा छात्र संघ (एनएसएफ) के महासचिव और एओ समुदाय के शीर्ष जनजातीय निकाय ‘एओ सेंडेन’ के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था।

एनएसएफ ने दुख व्यक्त करते हुए इमचेन को एक ऐसे महान व्यक्तित्व के रूप में याद किया, जिनका जीवन अटूट समर्पण, दूरदर्शी नेतृत्व और नगा लोगों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता से भरा था।

भाषा सुमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments