scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमदेशदिल्ली विस्फोट: शिवकुमार ने केंद्र से अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का आग्रह किया

दिल्ली विस्फोट: शिवकुमार ने केंद्र से अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का आग्रह किया

Text Size:

बेंगलुरु, 11 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।

इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी।

उन्होंने यह भी कहा कि देश को आतंकवादी गतिविधियों को लेकर ‘सावधान’ रहने की जरूरत है।

शिवकुमार ने कहा कि विस्फोट के संबंध में किसी भी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप में शामिल होने के लिए वह तैयार नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि अभी ऐसा करने का समय नहीं है।

उपमुख्यमंत्री ने देश भर में शांति सुनिश्चित करने और लोगों के जीवन की रक्षा के लिए कदम उठाने की वकालत की।

उन्होंने कहा, “हमें देश की एकता, अखंडता, शांति और आतंकवादी गतिविधियों को लेकर सावधान रहना चाहिए।”

शिवकुमार ने कहा, ‘‘चाहे विस्फोट दिल्ली में हो या कहीं और, हमें सावधान रहना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में गृह मंत्री (जी परमेश्वर) सुरक्षा उपायों की समीक्षा कर रहे हैं और मुख्यमंत्री (सिद्धरमैया) ने भी आदेश दिए हैं।

शिवकुमार ने कहा, “देश भर में शांति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।”

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस पार्टी इस घटना की निंदा करती है और केंद्र सरकार से इसके पीछे के लोगों की गिरफ्तारी का आग्रह करती है।

यह पूछे जाने पर कि क्या यह खुफिया विभाग की विफलता थी, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दोष देना समाधान नहीं है और आम लोगों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, “किसी और समय दोषा मढ़े जाएंगे। अभी हमें लोगों की जान बचाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।”

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास लाल बत्ती पर धीमी गति से चल रही एक कार में विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई वाहन जलकर खाक हो गए।

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments