scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमदेशझारखंड : घाटशिला उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 73.88 प्रतिशत मतदान

झारखंड : घाटशिला उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 73.88 प्रतिशत मतदान

Text Size:

जमशेदपुर (झारखंड), 11 नवंबर (भाषा) झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मंगलवार को शाम पांच बजे तक 2.56 लाख मतदाताओं में से करीब 74 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हालांकि, शाम पांच बजे तक मतदान के लिए केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार लगी रही जिससे यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।

राज्य में 2024 को हुए विधानसभा चुनाव के दौरान घाटशिला सीट पर मतदान प्रतिशत 76.4 प्रतिशत रहा था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने कहा, ‘‘निर्वाचन क्षेत्र के सभी 300 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा और शाम पांच बजे तक 73.88 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। अंतिम आंकड़ों में मत प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।’’

यहां मतगणना 14 नवंबर को होगी।

हालांकि, चुनाव परिणाम का सरकार पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन के पास फिलहाल 55 विधायक हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास 24 विधायक हैं।

सत्तारूढ़ झामुमो महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि घाटशिला के लोगों ने भाजपा को हराकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है।

भाजपा की झारखंड इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि लोगों ने राज्य सरकार को उसके कथित आदिवासी विरोधी रवैये, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए सबक सिखाने का फैसला किया है।

उप चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र एवं भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन के बीच है।

झामुमो विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का 15 अगस्त को निधन होने के बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था।

इस उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं।

सीईओ ने कहा कि आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के दो आरोपों के अलावा किसी भी स्थान से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘घाटशिला उपचुनाव में अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के चार मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें मंगलवार को हुए दो मामले भी शामिल हैं।’’

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments