scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमदेशअर्थजगतवायदा कारोबार में सोने, चांदी के भाव मजबूत

वायदा कारोबार में सोने, चांदी के भाव मजबूत

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) अमेरिकी सरकार के वित्तपोषण की दिक्कतों के कारण कई अमेरिकी विभागों का कामकाज ठप होने (शटडाउन) को लेकर चिंता कम होने और फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच मजबूत वैश्विक रुझानों को देखते हुए मंगलवार को वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में, दिसंबर डिलिवरी वाले सोने के वायदा भाव में लगातार चौथे दिन बढ़त दर्ज की गई और यह 725 रुपये या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 1,24,695 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

इसी तरह, सोने के फरवरी 2026 अनुबंध का वायदा भाव 736 रुपये या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 1,26,101 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

चांदी वायदा में भी तेजी देखी गई, जिसका दिसंबर अनुबंध 639 रुपये या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 1,54,330 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च, 2026 वाला अनुबंध 632 रुपये या 0.4 प्रतिशत बढ़कर 1,56,880 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

अमेरिकी सरकार के ‘शटडाउन’ के समाधान की उम्मीदों और दिसंबर में फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच, सोने और चांदी ने सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ की।

मेहता इक्विटीज के उपाध्यक्ष-जिंस राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक में कमजोरी से मुनाफावसूली बढ़ी, जबकि सुरक्षित निवेश की मांग ने सर्राफा कीमतों को और बढ़ावा दिया।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, दिसंबर डिलिवरी वाला कॉमेक्स सोना वायदा 18.75 डॉलर या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 4,140.75 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी वायदा 0.08 प्रतिशत बढ़कर 50.35 डॉलर प्रति औंस हो गया।

इस बीच, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के गवर्नर स्टीफन मिरान ने बढ़ती बेरोज़गारी और सुस्त मुद्रास्फीति की समस्या से निपटने के लिए हाल ही में 0.50 प्रतिशत की बड़ी ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिया है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments