scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमदेशमणिपुर : वसूली के आरोप में एक महिला समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर : वसूली के आरोप में एक महिला समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार

Text Size:

इंफाल, 11 नवंबर (भाषा) मणिपुर के अलग-अलग जिलों से विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ी एक महिला समेत तीन उग्रवादियों को जनता से वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने रविवार को काकचिंग जिले के लामजाओ माखा लेइकाई से प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (के) संगठन के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया।

उसकी पहचान 40 वर्षीय निंगथौजम इनाओचा के रूप में हुई है। उसके पास से एक .32 पिस्तौल, मैगजीन और तीन कारतूस तथा 41,200 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने रविवार को इंफाल पश्चिम जिले के खुम्बोंग बाज़ार से प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) की एक सक्रिय महिला कार्यकर्ता को भी गिरफ्तार किया। उसकी पहचान खुमानथेम प्रोमिला देवी (22) के रूप में हुई है।

सुरक्षा बलों ने सोमवार को प्रतिबंधित यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी ऑफ कांगलीपाक (यूपीपीके) के एक उग्रवादी को काकचिंग जिले के लांगमेइदोंग स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया। उसकी पहचान युमनाम अरुण सिंह (27) के रूप में हुई है।

पुलिस के बयान में कहा गया है, ‘‘राज्य में वसूली और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए खुफिया जानकारी के आधार पर व्यापक रूप से घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।’’

इस बीच, सुरक्षा बलों ने सोमवार को थौबल जिले के मेलेई तामपाक इलाके से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा जब्त किया।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments