जयपुर, 10 नवंबर (भाषा) राजस्थान सरकार ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम और जयपुर ग्रेटर नगर निगम का आज जयपुर नगर निगम के रूप में एक एकीकृत निकाय में विलय कर दिया।
इन दोनों निगमों के बोर्ड का कार्यकाल रविवार को समाप्त हो गया, इसके बाद जयपुर की संभागीय आयुक्त पूनम ने प्रशासक का कार्यभार संभाला।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल संभागीय आयुक्त एकीकृत जयपुर नगर निगम की प्रशासक के रूप में कार्य करेंगी और नए चुनाव होने तक सभी प्रशासनिक और वित्तीय जिम्मेदारी संभालेंगी।
अधिकारियों ने बताया कि एकीकृत ढांचे के तहत, राजधानी में सभी नागरिक प्रशासन, विकास कार्य, स्वच्छता और नागरिक सेवाएं अब एक ही नगर निगम इकाई के अधीन संचालित होंगी। इस विलय के बाद भूमि पट्टे, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र आदि सरकारी दस्तावेजों पर अब ‘जयपुर नगर निगम’ लिखा होगा। भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
