scorecardresearch
Monday, 10 November, 2025
होमदेशकोच्चि में केडब्ल्यूए का पानी का टैंक ढहने से घरों में पानी भरा, वाहन बहे

कोच्चि में केडब्ल्यूए का पानी का टैंक ढहने से घरों में पानी भरा, वाहन बहे

Text Size:

कोच्चि, 10 नवंबर (भाषा) कोच्चि के थम्मनम में केरल जल प्राधिकरण (केडब्ल्यूए) के फीडर टैंक का एक हिस्सा रविवार देर रात ढह जाने से कई घरों में पानी भर गया और कई वाहन बह गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘केडब्ल्यूए फीडर पंप हाउस’ में पानी की टंकी का एक हिस्सा देर रात दो बजे से ढाई बजे के बीच ढह गया।

केडब्ल्यूए अधिकारियों के अनुसार, टंकी में दो ‘चैंबर’ हैं जिनकी कुल क्षमता लगभग 1.38 करोड़ लीटर है।

एक ‘चैंबर’ की दीवार ढह गई और बहता पानी पंप हाउस की दीवार को तोड़कर आस-पास के लगभग 10 घरों में घुस गया।

एर्नाकुलम के विधायक टी जे विनोद ने बताया कि इलाके में खड़ी कई गाड़ियां बह गईं।

उन्होंने कहा, ‘‘घरों के भूतल पर रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गए। पानी पास के एक स्वास्थ्य केंद्र में भी घुस गया जिससे दवाइयां और उपकरण नष्ट हो गए।’’

विनोद ने बताया कि यह टैंक 50 साल से भी पहले बना था।

उन्होंने कहा, ‘‘यह फीडर टैंक कोच्चि शहर और त्रिपुनिथुरा इलाकों में पानी की आपूर्ति में मदद करता है। क्षतिग्रस्त चैंबर में कोच्चि शहर के लिए पानी जमा होता था।’’

निवासियों ने बताया कि उन्हें पानी की टंकी ढहने का तब पता चला जब उनके घर में पानी घुस आया।

एक निवासी ने बताया कि तेजी से पानी आने से तीन घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

त्रिकक्करा की विधायक उमा थॉमस ने इलाके का दौरा किया। उन्होंने केडब्ल्यूए से संपत्ति के नुकसान से प्रभावित निवासियों को तत्काल मुआवजा देने का आग्रह किया।

केडब्ल्यूए अधिकारियों ने कहा कि कोच्चि और आसपास के इलाकों में निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

भाषा सिम्मी गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments