श्रीनगर, नौ नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को भाजपा के उन आरोपों का खंडन किया कि उन्होंने 2024 में राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के साथ गठबंधन की मांग की थी।
अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं पवित्र कुरान की कसम खाता हूं कि मैंने 2024 में राज्य का दर्जा या किसी अन्य कारण से भाजपा के साथ गठबंधन की मांग नहीं की। सुनील शर्मा के विपरीत, मैं जीविका के लिए झूठ नहीं बोलता।’
मुख्यमंत्री विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा के दावों का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने कहा था कि अब्दुल्ला ने दिल्ली में भाजपा से संपर्क किया था और राज्य का दर्जा देने के बदले में उनके साथ गठबंधन करने को तैयार थे।
शर्मा ने दावा किया था कि अब्दुल्ला ने 2014 में भी जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार बनाने के लिए भाजपा से संपर्क किया था, जब चुनावों में त्रिशंकु जनादेश आया था।
अब्दुल्ला हाल के दिनों में केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी पर लगातार हमला करते रहे हैं और कहते रहे हैं कि केवल उनकी नेशनल कॉन्फ्रेंस ही जम्मू-कश्मीर में भाजपा से लड़ रही है।
इससे पहले आज बडगाम में भाजपा उम्मीदवार सैयद मोहसिन के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शर्मा ने दावा किया विधानसभा चुनावों के बाद अब्दुल्ला ने भाजपा के साथ गठबंधन करने की कोशिश की थी। शर्मा ने कहा, ‘हालांकि, सिद्धांतों और राष्ट्रीय अखंडता से प्रेरित हमारे नेतृत्व ने ऐसे अवसरवादी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया।’
भाषा तान्या सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
