scorecardresearch
Sunday, 9 November, 2025
होमदेशतीन नवंबर को ट्रेनों से 6,000 लोग हरियाणा से बिहार पहुंचे : सिब्बल, राजद सांसद का दावा

तीन नवंबर को ट्रेनों से 6,000 लोग हरियाणा से बिहार पहुंचे : सिब्बल, राजद सांसद का दावा

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल और ए. डी. सिंह ने रविवार को दावा किया कि तीन नवंबर को हरियाणा से बिहार के लिए ‘‘चार विशेष रेलगाड़ियां’’ चलाई गईं, जिनके जरिये 6,000 लोग चुनावी राज्य पहुंचे।

उन्होंने रेल मंत्री से यह स्पष्ट करने को कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान इन रेलगाड़ियों के परिचालन का क्या उद्देश्य था और इनके लिए भुगतान किसने किया।

इसके जवाब में रेल मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस त्योहारी सीजन में रेलवे 12,000 विशेष ट्रेनें चला रहा है। जब भी किसी स्टेशन पर यात्रियों की अचानक भीड़ होती है, हम तुरंत अनिर्धारित विशेष ट्रेनें चला देते हैं।’’

निर्दलीय सांसद सिब्बल और राजद के राज्यसभा सदस्य सिंह ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दावा किया कि रेलवे अधिकारियों को कुछ ट्रेनों की व्यवस्था करने तथा भाजपा की हरियाणा इकाई के प्रमुख मोहन लाल बडोली और भाजपा महासचिव अर्चना गुप्ता से संपर्क करने के लिए कहा गया था।

सिंह ने दावा किया कि इन ट्रेनों के लिए भुगतान भाजपा द्वारा किया गया था।

सिब्बल ने कहा, ‘‘आज मैं यहां कुछ चीजें सामने लाने आया हूं। निर्वाचन आयोग कुछ नहीं करेगा, क्योंकि इन चुनावों को कराने का उनका तरीका काफ़ी संदिग्ध रहा है। 3 नवंबर को एक ट्रेन सुबह 10 बजे करनाल से पानीपत होते हुए बरौनी पहुंची। इसमें 1,500 लोग सवार थे।

उन्होंने दावा किया, ‘‘अगली ट्रेन 3 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे करनाल से पटना होते हुए भागलपुर पहुंची। इसमें भी 1,500 लोग सवार थे। उसी दिन दोपहर 3 बजे एक तीसरी ट्रेन और शाम 4 बजे एक चौथी ट्रेन गुरुग्राम से पटना होते हुए भागलपुर पहुंची। इन ट्रेनों में लगभग 6,000 लोग सवार थे।’’

उन्होंने कहा कि सवाल यह उठता है कि क्या वोट देने वाले लोग सिर्फ़ हरियाणा में ही थे, या इन लोगों को किसी ख़ास मकसद से भेजा गया।

सिंह ने दावा किया कि उन्हें जानकारी मिली है कि रेलवे अधिकारियों से कहा गया है कि कुछ ट्रेनें उपलब्ध कराई जानी हैं और उन्हें भाजपा की हरियाणा इकाई के प्रमुख मोहन लाल और एक अन्य भाजपा नेता के साथ समन्वय करना चाहिए।

भाषा तान्या सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments