scorecardresearch
Sunday, 9 November, 2025
होमदेशराजस्थान में 113 किलो डोडा पोस्त जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में 113 किलो डोडा पोस्त जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, नौ नवंबर (भाषा) राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी के दौरान 113 किलो से अधिक अवैध डोडा पोस्त जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार के अनुसार प्रागपुरा पुलिस की विशेष टीम जयपुर-दिल्ली हाईवे पर जांच कर रही थी कि इसी दौरान हरियाणा नंबर के एक पिकअप वाहन की तलाशी में पाया गया कि डोडा पोस्त से भरे प्लास्टिक के कट्टों को बिजली के दो बड़े ट्रांसफार्मरों की आड़ में छिपाकर रखा गया है।

पुलिस ने डोडा पोस्त और तस्करी में इस्तेमाल वाहन को जब्त कर लिया। इस मामले में पंजाब के मोगा जिले के सुखबीर सिंह और गुरजंट सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

मामले में आगे जांच की जा रही है। भाषा पृथ्वी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments