नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के मंडावली और मधु विहार इलाकों में चाकूबाजी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए चार नाबालिग समेत सात लोगों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ये घटनाएं मुख्य साजिशकर्ता सुहैल और उसके साथियों द्वारा अपने प्रतिद्वंद्वी समूह के खिलाफ बदले की भावना से की गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बिजनौर भागने वाले थे।
पुलिस के अनुसार, चाकूबाजी की पहली घटना आठ नवंबर की रात 10.56 बजे मंडावली के तालाब चौक पर हुई, जहां पांच-छह लोगों ने कथित तौर पर कृष्णा उर्फ किस्सू और उसके दोस्त मोहित पर हमला किया था। कृष्णा की बाईं जांघ पर चाकू से वार किया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘इसके तुरंत बाद, लगभग 11.15 बजे चाकू मारने की एक और घटना की सूचना एलबीएस अस्पताल से मधु विहार थाने को मिली, जहां छाती के दाहिने हिस्से में चाकू के कई वार के साथ घायल यश उर्फ पम्मा नामक व्यक्ति को भर्ती कराया गया।’
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि दोनों हमले एक ही समूह के हमलावरों द्वारा किए गए थे। उन्होंने कहा, ‘इसके बाद दो मामले दर्ज किए गए और जांच शुरू कर दी गई। मामले की जांच के लिए तीन पुलिस टीम गठित की गईं।’
अधिकारी ने बताया कि टीम ने सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के ज़रिये आरोपियों का पता लगाना शुरू किया। मंडावली के मजबूर कैंप में कई छापे मारे गए, लेकिन शुरुआत में संदिग्ध फरार पाए गए।
विशिष्ट सूचना के आधार पर, टीम ने नौ नवंबर को गाजियाबाद के अर्थला में एक घर पर छापा मारा और नाबालिगों सहित सभी सात आरोपियों को उस समय पकड़ लिया, जब वे बिजनौर जाने वाली बस में सवार होने की तैयारी कर रहे थे।
अधिकारी ने कहा, ‘आरोपियों की पहचान सुहैल (19), यूसुफ (19) और रिजवान (20) के रूप में हुई और ये सभी मंडावली इलाके के रहने वाले हैं। पकड़े गए अन्य आरोपी नाबालिग हैं। जांच से पता चला है कि हमलों के पीछे का मकसद बदला लेना था। आरोपियों ने अपने प्रतिद्वंद्वी मोहित के साथियों को निशाना बनाया था।’
उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।
भाषा आशीष सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
