scorecardresearch
Sunday, 9 November, 2025
होमदेशकश्मीर में आतंकवाद-विरोधी छापेमारी के दौरान नौ लोगों को हिरासत में लिया गया

कश्मीर में आतंकवाद-विरोधी छापेमारी के दौरान नौ लोगों को हिरासत में लिया गया

Text Size:

श्रीनगर, नौ नवंबर (भाषाा) ‘काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर’ ने रविवार को आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई के तहत घाटी में छापेमारी कर एक महिला समेत नौ लोगों को हिरासत में ले लिया।

एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवाद का ऑनलाइन महिमामंडन किए जाने और युवाओं को कट्टरपंथी बनाए जाने के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) की टीम ने श्रीनगर, कुलगाम, बारामूला, शोपियां और पुलवामा में 10 विशिष्ट स्थानों पर छापेमारी की।

प्रवक्ता ने बताया, “ऑनलाइन आतंकवादी नेटवर्क पर व्यापक कार्रवाई करते हुए सीआईके ने आज कश्मीर घाटी में समन्वित छापेमारी की।”

उन्होंने कहा, “स्थानीय पुलिस के सहयोग से चलाया गया यह अभियान उन व्यक्तियों पर केंद्रित था, जिन पर हिंसा भड़काने, राष्ट्रविरोधी दुष्प्रचार करने और सांप्रदायिक घृणा को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया मंच का दुरुपयोग करने का आरोप है।”

प्रवक्ता के मुताबिक, एक महिला समेत नौ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने कहा, “फॉरेंसिक जांच के लिए सिम कार्ड, मोबाइल फोन, टैबलेट और कई तरह के डिजिटल उपकरणों सहित कई सबूत जब्त किए गए हैं।”

प्रवक्ता के मुताबिक, जब्त सामग्री से महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है, जिससे आगे की जांच और अतिरिक्त प्रवर्तन कार्रवाई का मार्ग प्रशस्त होगा।

उन्होंने कहा, “यह कार्रवाई डिजिटल खतरों को उनके स्रोत के स्तर पर ही समाप्त करके सार्वजनिक व्यवस्था और क्षेत्र की आंतरिक सुरक्षा की रक्षा करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।”

भाषा

राखी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments