scorecardresearch
Sunday, 9 November, 2025
होमदेशलातूर राजमार्ग पर सीएनजी टैंकर में रिसाव, दो घंटे तक यातायात रहा बाधित

लातूर राजमार्ग पर सीएनजी टैंकर में रिसाव, दो घंटे तक यातायात रहा बाधित

Text Size:

लातूर, नौ नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में रविवार को एक राजमार्ग पर सीएनजी ले जा रहे एक टैंकर में रिसाव होने के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सुबह रिसाव के बाद लातूर-नांदेड़ राजमार्ग पर गरुड़ चौक के पास यातायात लगभग दो घंटे तक बाधित रहा।

उन्होंने बताया कि पुलिस और दमकल की टीम स्थिति पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचीं।

एहतियात के तौर पर जब तक टैंकर के अंदर गैस का दबाव स्वाभाविक रूप से कम नहीं हो गया तब तक वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया था।

अधिकारी ने बताया कि करीब दो घंट के बाद, फिर से धीरे-धीरे यातायात बहाल किया गया और स्थिति को सुरक्षित घोषित कर दिया गया।

भाषा प्रचेता राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments