श्रीनगर, नौ नवंबर (भाषा) काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने रविवार को घाटी के तीन जिलों में आतंकवादियों द्वारा सिम कार्ड का दुरुपयोग किए जाने के संबंध में कई जगहों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा, “सीआईके राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा सिम कार्ड का दुरुपयोग किए जाने के मामले की जांच के तहत कुलगाम, कुंजर (बारामूला) और शोपियां में छापे मार रहा है।”
उन्होंने कहा कि सीआईके के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान कुछ सिम कार्ड जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सीआईके जम्मू-कश्मीर पुलिस के अंतर्गत एक विशेष इकाई है।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
