scorecardresearch
Sunday, 9 November, 2025
होमदेशऑनलाइन ट्रेडिंग में आईटी पेशेवर से 35.7 लाख रुपये की ठगी

ऑनलाइन ट्रेडिंग में आईटी पेशेवर से 35.7 लाख रुपये की ठगी

Text Size:

मुंबई, आठ नवंबर (भाषा) मुंबई में 40 वर्षीय एक आईटी पेशेवर से ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग में 35.7 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। साइबर पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

शिकायतकर्ता के अनुसार, उसके बचपन के एक दोस्त ने उसे एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप और एक ट्रेडिंग समूह के बारे में बताया और स्टॉक ट्रेडिंग के जरिए आकर्षक रिटर्न का वादा किया।

उन्होंने बताया कि समूह के माध्यम से वह देवांशी पारेख नामक एक महिला के संपर्क में आए, जिसने उन्हें शेयर खरीदने के लिए विभिन्न बैंक खातों में धन हस्तांतरित करने के लिए राजी किया।

ऐप बनाने वाली देवांशी पारेख और विनीत माहेश्वरी के साथ-साथ धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए गए बैंक खाता धारकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

भाषा तान्या सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments