बीजापुर (छत्तीसगढ़), छह नवंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बृहस्पतिवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान भालू के हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के करेगुट्टा इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान भालू के हमले में जिला पुलिस बल के जवान वेट्टी कन्ना घायल हो गये। इस हमले में उनके पैर में गहरे घाव हुए हैं।
उन्होंने बताया कि घटना के दौरान वेट्टी के साथियों ने उन्हें मौके से बचाया, जिसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से बीजापुर मुख्यालय ले जाया गया तथा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद वेट्टी को राजधानी रायपुर भेज दिया गया है।
भाषा सं संजीव शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
