scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशगोरखपुर के रामगढ़ ताल में मछुआरों ने नौकायन खिलाड़ियों पर हमला किया, चार घायल

गोरखपुर के रामगढ़ ताल में मछुआरों ने नौकायन खिलाड़ियों पर हमला किया, चार घायल

Text Size:

गोरखपुर (उप्र), छह नवंबर (भाषा) गोरखपुर जिला मुख्यालय के रामगढ़ ताल स्थित वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अज्ञात मछुआरों के एक समूह ने सुबह के प्रशिक्षण सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश की जूनियर नौकायन टीम के सदस्यों पर कथित तौर पर हमला किया, जिससे चार खिलाड़ी घायल हो गए।

कोच विकास पाल और अशोक कुमार ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह करीब आठ बजे एक निर्धारित अभ्यास सत्र के दौरान हुई।

उन्होंने कहा कि कथित तौर पर दो मछुआरे एक नाव में आए और नौकायन खिलाड़ियों प्रवीण, हरिनाथ, दीपक और शांतनु पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने एक नौकायन बोर्ड को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी दी तथा उनसे गाली-गलौज की।

यह प्रशिक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रमुख खेल पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।

पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को रामगढ़ ताल पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई। थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ ने पुष्टि की कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments