scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशअर्थजगतमजबूत मांग के कारण अगले कुछ वर्षों में घरों की कीमतें सालाना 5-10 प्रतिशत बढ़ेंगी: रिपोर्ट

मजबूत मांग के कारण अगले कुछ वर्षों में घरों की कीमतें सालाना 5-10 प्रतिशत बढ़ेंगी: रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) बेहतर मांग के कारण अगले कुछ वर्षों में घरों की कीमतों में सालाना पांच से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और कोलियर्स की एक संयुक्त रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

उद्योग निकाय सीआईआई और रियल एस्टेट सलाहकार कोलियर्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को आयोजित एक सम्मेलन में ‘रियल एस्टेट 2047: बिल्डिंग इंडिया ग्रोथ फ्यूचर कॉरिडोर’ शीर्षक वाली एक रिपोर्ट जारी की।

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वार्षिक बिक्री वर्तमान तीन-चार लाख इकाई से बढ़कर 2047 तक 10 लाख इकाई हो सकती है।

यह रिपोर्ट सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की उप सचिव हरलीन कौर ने जारी की।

रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ते आय के स्तर, जनसांख्यिकीय बदलाव और प्रगतिशील आवास नीतियों के कारण वार्षिक बिक्री संभावित रूप से दोगुनी होकर 2047 तक 10 लाख इकाइयों तक पहुंच सकती है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया, ‘‘इसके अलावा, बढ़ती आय, शहरी प्रवास और प्रीमियम आवास की मांग के कारण अगले कुछ वर्षों में औसत संपत्ति की कीमतों में सालाना पांच से 10 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।’’

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments