scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशअर्थजगतएक्सपीरियन डेवलपर्स ने आवासीय परियोजना के निर्माण के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स को दिया अनुबंध

एक्सपीरियन डेवलपर्स ने आवासीय परियोजना के निर्माण के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स को दिया अनुबंध

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी एक्सपीरियन डेवलपर्स प्राइवेट लि. ने टाटा प्रोजेक्ट्स लि. (टीपीएल) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी ने गुरुग्राम में एक आवासीय परियोजना के निर्माण के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स को 800 करोड़ रुपये का ठेका दिया है।

एक्सपीरियन डेवलपर्स ने बयान में कहा कि टाटा प्रोजेक्ट्स को उनकी आवासीय परियोजना ‘द ट्रिलियन’ के लिए प्रमुख अनुबंधकर्ता नियुक्त किया गया है।

कंपनी ने बताया कि इस अनुबंध का मूल्य 800 करोड़ रुपये से अधिक है।

एक्सपीरियन डेवलपर्स के वाइस चेयरमैन बी के मलागी ने कहा, ‘‘टाटा प्रोजेक्ट्स के साथ हमारी साझेदारी, टिकाऊ और उच्च-गुणवत्ता वाले आवासीय परियोजनाओं के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है…। 25 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैली इस परियोजना पर लगभग 2,500 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है।’’

रियल एस्टेट कंपनी एक्सपीरियन डेवलपर्स, सिंगापुर स्थित एक्सपीरियन होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।

भाषा रमण योगेश

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments