scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश के पीथमपुर में लुब्रिकेंट ऑयल फैक्ट्री में टैंकर में आग लगने से दो लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के पीथमपुर में लुब्रिकेंट ऑयल फैक्ट्री में टैंकर में आग लगने से दो लोगों की मौत

Text Size:

धार (मप्र), छह नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में लुब्रिकेंट ऑयल फैक्ट्री के परिसर में एक टैंकर में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार रात को पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर तीन में स्थित शिवम इंडस्ट्रीज में हुई। यह जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर है।

पीथमपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी राहुल गुप्ता ने कहा, ‘फैक्ट्री के अंदर लुब्रिकेंट ऑयल से भरे एक टैंकर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि नीरज (23) और कल्पेश (35) नाम के दो लोग जलकर मर गए। इस घटना में दो अन्य लोग, टैंकर चालक मनोज झा और फायर फाइटर दिलीप सिंह यादव घायल हो गए। उनका इंदौर में इलाज चल रहा है।’

सूचना मिलने के बाद, इंदौर और पीथमपुर से चार फायर ब्रिगेड की कम से कम गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

अधिकारी ने बताया कि आग पर चार घंटे के अंदर काबू पा लिया गया।

उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। जांच चल रही है।

भाषा सं दिमो मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments