लखीसराय, छह नवंबर (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उनके विधानसभा क्षेत्र लखीसराय में राजद समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला किया।
सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कि यह घटना ‘इस बात का सबूत है कि सत्ता में आने के बाद राजद राज्य में जंगल राज ला देगी।’
उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर निष्क्रिय होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। सिन्हा ने कहा, ‘मेरे काफिले पर चप्पलें और गोबर फेंका गया। पत्थर भी फेंके गए। राजद कार्यकर्ता एक मतदान केंद्र पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। हम निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत करेंगे।’
एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है।
भाषा प्रचेता अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
