scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर: मादक पदार्थ-आतंकी मामले में ईडी की छापेमारी, पूर्व मंत्री के परिसरों की तलाशी

जम्मू-कश्मीर: मादक पदार्थ-आतंकी मामले में ईडी की छापेमारी, पूर्व मंत्री के परिसरों की तलाशी

Text Size:

जम्मू, छह नवंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मादक पदार्थ से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर में पूर्व मंत्री बाबू सिंह के परिसरों समेत कई स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर में छह और जम्मू में दो परिसरों में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापे मारे जा रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि यह मामला मादक पदार्थों से जुड़े धनशोधन से संबंधित है, जिसका पता पहली बार मार्च 2022 में केन्द्र शासित प्रदेश पुलिस ने लगाया था। उन्होंने कहा कि इसमें मोहम्मद शरीफ शाह नाम के एक व्यक्ति को कश्मीर से जम्मू में जतिंदर सिंह उर्फ ​​बाबू सिंह उर्फ ​​जतिंदर सिंह नामक व्यक्ति को 6.9 लाख रुपये का हवाला धन पहुंचाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था।

उन्होंने कहा कि इस धन का उद्देश्य जम्मू में अलगाववादी समूहों को विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ‘‘वित्तपोषित’’ करना था

एजेंसियों को सैफ दीन, फारूक अहमद नाइकू, मुबाशिर मुश्ताक फाफू का एक कथित गठजोड़ मिला, जहां पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी, विध्वंसक गतिविधियों के लिए धन जुटाने के वास्ते एक मादक पदार्थ- आतंकी मॉड्यूल का संचालन कर रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने हवाला धन मामले में पूर्व मंत्री समेत 12 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है और आतंकवाद के वित्तपोषण में उनकी संलिप्तता वाले सीमा पार मादक पदार्थ सिंडिकेट की जांच जारी है।

सिंह को अप्रैल 2022 में तब गिरफ्तार किया गया था जब उनके एक कार्यकर्ता, दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग निवासी मोहम्मद शरीफ शाह को जम्मू में 6.90 लाख रुपये की हवाला राशि के साथ पकड़ा गया था।

एसआईए ने 2024 में एक पुलिसकर्मी सहित दो और लोगों को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि जम्मू निवासी कांस्टेबल सैफुद्दीन और उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी निवासी पूर्व सरपंच फारूक अहमद की गिरफ्तारी के साथ ही मामले में आरोपियों की संख्या 17 हो गई है।

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments