scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल में एसआईआर के लिए दो दिन में 1.10 करोड़ से अधिक प्रपत्र वितरित किए गए

पश्चिम बंगाल में एसआईआर के लिए दो दिन में 1.10 करोड़ से अधिक प्रपत्र वितरित किए गए

Text Size:

कोलकाता, पांच नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत, राज्य भर में बुधवार रात आठ बजे तक 1.10 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र वितरित किए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में एक महीने तक चलने वाली यह कवायद मंगलवार को शुरू हुई और चार दिसंबर तक चलेगी। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बुधवार रात आठ बजे तक बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा 1.10 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र वितरित किए गए।”

अधिकारी ने कहा, ‘‘कल राज्य में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। यदि किसी बीएलओ के विरुद्ध कोई प्रतिरोध की सूचना मिलती है, तो हम तुरंत जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) को जांच करने का निर्देश देते हैं।’’

इस प्रक्रिया के तहत राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों में 80,681 बीएलओ तैनात किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 7.66 करोड़ गणना प्रपत्र तैयार किए जा चुके हैं और प्रत्येक मतदाता को इसकी दो प्रतियां मिलेंगी।

एसआईआर प्रक्रिया के दिशानिर्देशों के अनुसार, बीएलओ दोनों प्रतियों पर हस्ताक्षर करेगा। अधिकारी एक भरा हुआ प्रपत्र निर्वाचन आयोग के लिए अपने पास रखेगा और दूसरा मुहर लगी पावती के साथ लौटाएगा, जिसकी भविष्य में आवश्यकता हो सकती है।

पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण 23 वर्षों के अंतराल के बाद किया जा रहा है। राज्य में मतदाता सूचियों का ऐसा अंतिम पुनरीक्षण 2002 में हुआ था।

इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव एसबी जोशी, उप सचिव अभिनव अग्रवाल कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों में एसआईआर के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए अपने कार्यक्रम के तहत पश्चिम बंगाल पहुंचे।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “इस दौरे के दौरान, वे बीएलओ और निर्वाचन अधिकारी (आरओ) के कामकाज का मूल्यांकन करेंगे और राजनीतिक नेताओं से भी बातचीत कर सकते हैं। समीक्षा प्रक्रिया के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।”

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के अधिकारी तीनों जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ), एडीएम (चुनाव), सभी सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (एईआरओ) और सेक्टर मजिस्ट्रेटों (एसएम) से मिलेंगे।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह वे अलीपुरद्वार में क्षेत्रीय दौरा करेंगे और दोपहर में कूचबिहार के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि अगले दिन निर्वाचन आयोग के अधिकारी जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के कुछ हिस्सों में अपना दौरा जारी रखेंगे।

भाषा वैभव आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments