मथुरा (उप्र), पांच नवंबर (भाषा) वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में चार भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए सैन्य पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी सैन्यकर्मी हैं।
पुलिस अधीक्षक (शहर) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह की प्रार्थना के दौरान हुई, जब आरोपियों ने निर्धारित निकास द्वार के बजाय प्रवेश द्वार से मंदिर से बाहर निकलने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका, तो वे कथित तौर पर आक्रामक हो गए, गाली-गलौज की और पुलिसकर्मियों पर हमला कर उनकी वर्दी फाड़ दी।
सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान अभय सिंह, संजय सिंह, निर्भय सिंह और राहुल सिंह के रूप में हुई है। ये सभी एटा जिले के अलीगंज निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि चारों भाइयों के खिलाफ वृंदावन थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच जारी है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
