scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशबुलंदशहर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में झूला टूटने से छह साल की बच्ची की मौत, पांच घायल

बुलंदशहर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में झूला टूटने से छह साल की बच्ची की मौत, पांच घायल

Text Size:

बुलंदशहर (उप्र), पांच नवंबर (भाषा) बुलंदशहर जिले के रामघाट थाना क्षेत्र में बुधवार शाम कार्तिक पूर्णिमा मेला में एक झूला टूटकर गिरने से छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि यह घटना आज शाम लगभग छह बजे थाना रामघाट क्षेत्र के रामघाट गांव में घटी।

उन्होंने बताया कि एक छोटा झूला ‘एक्सल’ का बेयरिंग टूटने के कारण तिरछा होकर गिर गया, जिससे नीचे खड़ी बच्ची हिमांशी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके साथ ही झूला झूल रहे पांच अन्य लोग भी चोटिल हो गए।

सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए तत्काल डिबाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हिमांशी को मृत घोषित कर दिया। अन्य पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में थाना रामघाट में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और झूला संचालक सहित चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments