scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ सरकार महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देगी

छत्तीसगढ़ सरकार महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देगी

Text Size:

रायपुर, पांच नवंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान करने की घोषणा की।

साय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय पर देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, ‘‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि में छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी जी ने फिजियोथेरेपिस्ट और खेल विज्ञान विशेषज्ञ के रूप में खिलाड़ियों की फिटनेस और चोटों से उबारने में अतुलनीय योगदान देकर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर उज्ज्वल किया है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उनके समर्पण, सेवा और उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करते हुए राज्य सरकार ने 10 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है।’’

साय ने कहा, ‘‘आकांक्षा सत्यवंशी की यह सफलता प्रदेश की सभी बेटियों और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है-यह साबित करती है कि छत्तीसगढ़ की प्रतिभाएं अब हर क्षेत्र में देश का गौरव बन रही हैं। उन्हें हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’’

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार खेल के क्षेत्र में नयी पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रही है, ताकि छत्तीसगढ़ से और भी ऐसी प्रतिभाएं उभरें जो देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करें।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले की निवासी हैं।

भाषा संजीव खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments