scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशमुजफ्फरनगर: गंगा स्नान से लौट रहे तीर्थयात्रियों के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प, तीन को गोली लगी

मुजफ्फरनगर: गंगा स्नान से लौट रहे तीर्थयात्रियों के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प, तीन को गोली लगी

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), पांच नवंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना इलाके में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान कर लौट रहे तीर्थयात्रियों के दो समूहों के बीच हुई झड़प में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन को गोली लगी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पुरकाजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-रुड़की गंगा नहर मार्ग पर कम्हेड़ा पुल के पास दो समूहों के बीच मामूली विवाद हुआ और फिर झड़प हो गई, जिस दौरान गोलियां चलीं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. रविशंकर ने बताया कि गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए, जिनकी पहचान उत्तराखंड के रुड़की थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के निवासी दीपांशु, आर्यन, विजय और अमित के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि इनमें तीन को गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविशंकर के मुताबिक, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है।

सीओ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि आरोपियों की तलाश जारी है।

उन्‍होंने कहा कि कि जब यह झड़प हुई, तब तीर्थयात्री कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में पवित्र स्नान करके लौट रहे थे।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments