scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशराजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक 36 लाख गणना प्रपत्र वितरित

राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक 36 लाख गणना प्रपत्र वितरित

Text Size:

जयपुर, पांच नवंबर (भाषा) राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत दूसरे दिन यानी बुधवार तक 36 लाख गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने बुधवार तक घर-घर जाकर 36 लाख गणना प्रपत्र वितरित किए। गणना प्रपत्र वितरण के लिए प्रभावशाली रणनीति अपनाने के कारण चित्तौड़गढ़ और अलवर जिले लगातार दूसरे दिन भी अग्रणी बने हुए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि राज्य के सभी मौजूदा मतदाताओं के लिए नए गणना फॉर्म (ईएफ) की छपाई और घर-घर वितरण का कार्य 199 विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि एसआईआर से जुड़ी सभी गतिविधियां निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुचारू रूप से आगे बढ़ रही हैं।

महाजन के अनुसार, वर्तमान मतदाताओं का विगत एसआईआर मतदाता सूची से मिलान कार्य जारी है। अब तक 40 वर्ष से अधिक आयु के 84.98 प्रतिशत मतदाताओं का मिलान किया जा चुका है, जबकि 40 वर्ष या उससे कम आयु के 53.28 प्रतिशत मतदाताओं का मिलान उनके परिवारजनों के विवरण के आधार पर कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार राज्य के कुल 68.17 प्रतिशत मतदाताओं का पिछली विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची से मिलान हो चुका है। ऐसे मतदाताओं को इस प्रक्रिया में केवल गणना प्रपत्र में अपनी जानकारी भरनी है और किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments