धनबाद, पांच नवंबर (भाषा) झारखंड के धनबाद जिले में छापेमारी के दौरान वांछित गैंगस्टर प्रिंस खान के चार साथियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से 17 लाख रुपये नकद के अलावा हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धनबाद पुलिस के विशेष दस्तों ने मंगलवार अपराह्न जिले भर में 12 स्थानों पर अभियान चलाया और 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया।
धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूछताछ के बाद, उनमें से चार प्रिंस खान के सहयोगी पाए गए। वे जबरन वसूली, अपहरण और खान की ओर से वसूली गई रकम को व्यापार में लगाने में शामिल थे। ’’
एसएसपी ने बताया कि छापेमारी के लिए एसपी (शहर) ऋत्विक श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), डीएसपी नौशाद आलम और सात थानों के प्रभारी अधिकारी की एक विशेष टीम गठित की गई थी।
एसएसपी ने कहा, ‘‘ पुलिस के विशेष दस्ते ने 17 लाख रुपये नकद, एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, 47 कारतूस, जमीन के 70 कागजात, 12 एटीएम कार्ड, कई पासबुक और अन्य सामान बरामद किया।’’
कुमार ने बताया कि पुलिस ने कुछ दिन पहले रांची और जमशेदपुर में गैंगस्टर के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया था और पूछताछ के दौरान आतंकवाद के वित्तपोषण का मुद्दा भी सामने आया, जिसकी जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘ गिरफ्तार अपराधियों ने कुछ व्यापारियों के नाम भी बताए हैं, जो उन्हें पैसे देते थे। क्या वे डर के मारे पैसे दे रहे थे, इसकी जांच की जा रही है। गैंगस्टर ने झारखंड में एक रेस्तरां भी खोल रखा है।’’
गैंगस्टर प्रिंस खान के चार साथियों की पहचान परवेज खान (55), सैफ आलम उर्फ राशिद (31), तौशीफ आलम उर्फ मूसा (33) और इम्तियाज अली उर्फ लाडला (46) के रूप में हुई है।
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
