(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, पांच नवंबर (भाषा) सीपीएन (माओवादी केंद्र) और सीपीएन (एकीकृत समाजवादी) सहित नौ वामपंथी दलों ने बुधवार को विलय कर नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी का गठन किया।
यह घोषणा पांच मार्च को होने वाले आम चुनावों से कुछ महीने पहले की गई है।
दलों के विलय की घोषणा यहां ‘भृकुटीमंडप’ में एक जनसभा में की गई। औपचारिक विलय समारोह से पहले, एक भव्य जुलूस निकाला गया। यह नया दल देश में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और राजनीतिक अव्यवस्था के खिलाफ हाल ही में युवाओं के नेतृत्व वाले ‘जेन-जेड’ आंदोलन की पृष्ठभूमि में बनाया गया है।
सीपीएन (माओवादी केंद्र) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ नयी पार्टी के समन्वयक होंगे, जबकि सीपीएन (एकीकृत समाजवादी) प्रमुख माधव कुमार नेपाल सह-समन्वयक होंगे।
पार्टी मार्क्सवाद-लेनिनवाद को अपनी मार्गदर्शक विचारधारा के रूप में अपनाएगी और छह महीने के भीतर अपना राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगी।
सीपीएन (माओवादी केंद्र) और सीपीएन (एकीकृत समाजवादी) के अलावा, विलय में शामिल होने वाले दलों में नेपाल समाजवादी, सीपीएन (समाजवादी), जनसमाजवादी पार्टी नेपाल, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी, सीपीएन (माओवादी समाजवादी), सीपीएन साम्यवादी और गोपाल किराती के नेतृत्व वाला देशभक्त समाजवादी मोर्चा शामिल हैं।
एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नयी पार्टी पांच मार्च, 2026 को होने वाले आम चुनावों में हिस्सा लेगी।
भाषा शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
