अमरावती, पांच नवंबर (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एसएईएल इंडस्ट्रीज आंध्र प्रदेश में हरित ऊर्जा, बायोमास, डेटा सेंटर और बंदरगाह विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में 22,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है।
इस निवेश से राज्य में 70,000 से अधिक रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।
राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि विशाखापत्तनम में उद्योग मंडल सीआईआई साझेदारी शिखर सम्मेलन के दौरान निवेश समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। यह दो दिवसीय शिखर सम्मेलन 14 और 15 नवंबर को विशाखापत्तनम में आयोजित किया जाएगा।
बयान में कहा गया, ‘‘एसएईएल इंडस्ट्रीज लि. राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा, बायोमास, डेटा सेंटर और बंदरगाह विकास में 22,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है, जिससे 7,000 प्रत्यक्ष और 70,000 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।’’
कंपनी कडप्पा और कुरनूल जिलों में 1,750 मेगावाट की कुल क्षमता वाली सात सौर/बीईएसएस (बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली) परियोजनाएं स्थापित करने की योजना बना रही है।
राष्ट्रीय जलविद्युत निगम लिमिटेड (एनएचपीसी) और भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) की निविदाओं से जुड़ी इन परियोजनाओं का उद्देश्य उद्योगों और डेटा केंद्रों के लिए चौबीसों घंटे नवीकरणीय ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
बयान के अनुसार, कंपनी पहले ही राज्य में 3,200 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है और नौ महीनों के भीतर 600 मेगावाट क्षमता स्थापित कर चुकी है।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
