न्यूयॉर्क, पांच नवंबर (भाषा) भारतीय मूल के 34 वर्षीय जोहरान ममदानी ने मंगलवार को न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव में ‘‘निर्णायक एवं ऐतिहासिक’’ जीत हासिल की। उन्होंने अपने विजय भाषण के दौरान पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के शब्दों को उद्घृत करते हुए कहा कि शहर ‘‘पुराने से नए’’ युग की ओर बढ़ रहा है।
ममदानी ने रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा तथा दिग्गज नेता एवं न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराया, जो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे।
ममदानी प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर और कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर महमूद ममदानी के पुत्र हैं। ममदानी का जन्म युगांडा में हुआ था। इस जीत के साथ ही वह अमेरिका के सबसे बड़े शहर में मेयर बनने वाले पहले दक्षिण एशियाई और मुस्लिम व्यक्ति बन गए हैं।
ममदानी की ऐतिहासिक जीत को 84 लाख से अधिक की आबादी वाले इस शहर के प्रशासनिक कामकाज में प्रगतिशील राजनीति की वापसी के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने श्रमिक वर्ग के मुद्दों को प्राथमिकता देने का संकल्प जताया है।
ममदानी ने न्यूयॉर्क में रहने को किफायती बनाने के लिए मुफ्त बाल देखभाल, मुफ्त बस सेवाएं और सरकार द्वारा संचालित किराने की दुकानों जैसी पहल का प्रस्ताव रखा है।
ममदानी ने आधी रात के आसपास डाउनटाउन ब्रुकलिन के एक संगीत स्थल ‘ब्रुकलिन पैरामाउंट’ में अपने हजारों समर्थकों के सामने जोशीले विजयी भाषण में कहा, ‘‘भविष्य हमारे हाथों में है। दोस्तों, हमने एक राजनीतिक वंश को उखाड़ फेंका है।’’
उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट और अपने समर्थकों के नारों के बीच कहा, ‘‘न्यूयॉर्क, आज रात आपने कर दिखाया! यह बदलाव का जनादेश है! एक नयी तरह की राजनीति का जनादेश! एक ऐसे शहर का जनादेश, जहां रहने का खर्चा हम वहन कर सकते हैं।’’
ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर की राजनीति में एक नए युग की शुरुआत की बात करते हुए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू के 1947 में दिए भाषण का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा, ‘‘आपके सामने खड़े होकर मुझे जवाहरलाल नेहरू के शब्द याद आते हैं – इतिहास में कभी-कभी ऐसा क्षण आता है जब हम पुराने से नए युग में कदम रखते हैं, जब एक युग समाप्त होता है और जब किसी राष्ट्र की लंबे समय से दबाई गई आत्मा को अभिव्यक्ति मिलती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज रात, हमने पुराने से नए युग में कदम रख लिया है। तो आइए अब हम स्पष्टता और दृढ़ विश्वास के साथ इस बारे में बात करें कि यह नया युग क्या लाएगा और किसके लिए लाएगा।’’
ममदानी ने अपने विजय भाषण में ट्रंप को चुनौती दी, जिन्होंने राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में आव्रजन पर कड़ी कार्रवाई शुरू की है। उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क को आव्रजकों द्वारा चलाया जाएगा और उनकी ऐतिहासिक जीत के बाद इसका ‘‘नेतृत्व भी एक आव्रजक’’ द्वारा किया जाएगा।
ममदानी की जीत का राजनीतिक महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप मूल रूप से न्यूयॉर्क से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने लोगों से लगातार अपील की थी कि वे डेमोक्रेटिक-सोशलिस्ट को वोट न दें।
न्यूयॉर्क का मेयर पद जीतने के अलावा, डेमोक्रेट ने वर्जीनिया और न्यू जर्सी में गवर्नर पद के चुनाव भी जीते, जिसके परिणामों को मोटे तौर पर ट्रंप के लिए जनता के समर्थन में गिरावट के रूप में देखा जा रहा है।
कई विश्लेषकों ने ममदानी की जीत को अमेरिका की घरेलू राजनीति में जारी मंथन का प्रतिबिंब माना, जबकि कुछ अन्य का मानना है कि इससे युवा नेता और ट्रंप के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता शुरू हो सकती है।
रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ सी राजा मोहन ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में लिखा, ‘‘चाहे ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर के रूप में सफल हों या नहीं, वह अमेरिकी घरेलू राजनीति में जारी मंथन और अमेरिका की ‘राजनीतिक आत्मा’ के लिए चल रही प्रतिस्पर्धा पर प्रकाश डालते हैं।’’
ममदानी ने 9,48,202 वोट (50.6 प्रतिशत) प्राप्त कर न्यूयॉर्क सिटी के मेयर का चुनाव जीता, जिसमें 83 प्रतिशत वोट पड़े। कुओमो को 7,76,547 वोट (41.3 प्रतिशत) मिले जबकि स्लिवा को 1,37,030 वोट मिले।
ममदानी की जीत के साथ न्यूयॉर्क शहर और अमेरिका में एक नए राजनीतिक व वैचारिक दौर की शुरुआत हो गई है। अब एक लोकतांत्रिक व समाजवादी विचारधारा का व्यक्ति उस शहर की बागडोर संभालने जा रहा है, जहां पूंजीवाद का दबदबा रहा है।
भारतीय मूल के ममदानी प्रसिद्ध फिल्मकार मीरा नायर और कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर महमूद ममदानी के पुत्र हैं। उनका जन्म व पालन-पोषण युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ, और सात वर्ष की आयु में वह अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क शहर आ गए। ममदानी ने हाल ही में, वर्ष 2018 में अमेरिकी नागरिकता प्राप्त की थी।
ममदानी ने ‘ब्रॉन्क्स हाई स्कूल ऑफ साइंस’ से पढ़ाई की और बॉडविन कॉलेज से एफ्रीकाना स्टडीज में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
भाषा शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
