scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशअर्थजगतब्रुकफील्ड इंडिया रीट 13,125 करोड़ रुपये में बेंगलुरु में कार्यालय परिसर खरीदेगी

ब्रुकफील्ड इंडिया रीट 13,125 करोड़ रुपये में बेंगलुरु में कार्यालय परिसर खरीदेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट (बीआईआरईटी) अपने खंड का विस्तार करने के लिए बेंगलुरु में 13,125 करोड़ रुपये में 77 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैले एक बड़े कार्यालय परिसर का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है।

बीआईआरईटी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध परिचालन आय (एनओआई) 13 प्रतिशत बढ़कर 509.4 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 451.2 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में यूनिट धारकों को 336 करोड़ रुपये (5.25 रुपये प्रति यूनिट) वितरित करने की घोषणा की जो पिछले वर्ष की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है। इस वितरण में लाभांश एवं अन्य मदें शामिल हैं।

ब्रुकप्रॉप मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मंडल (जो बीआईआरईटी का प्रबंधक है) ने इकोवर्ल्ड एसपीवी के मौजूदा शेयरधारक से 13,125 करोड़ रुपये के अधिग्रहण मूल्य पर अर्लिगा इकोवर्ल्ड बिजनेस पार्क्स प्राइवेट लिमिटेड की जारी और चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 100 प्रतिशत तक के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित अधिग्रहण संबंधित पक्ष द्वारा किए गए लेन-देन के दायरे में आएगा। इस अधिग्रहण से समेकित जीएवी (सकल परिसंपत्ति मूल्य) में 35 प्रतिशत और परिचालन क्षेत्र में 31 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक आलोक अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हमारे मजबूत रिकॉर्ड के आधार पर, हमने इकोवर्ल्ड के प्रस्तावित अधिग्रहण की घोषणा की है जो बेंगलुरु में आउटर रिंग रोड पर स्थित 48 एकड़ (77 लाख वर्ग फुट क्षेत्र) का कार्यालय परिसर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण भारत के सबसे मजबूत कार्यालय बाजारों में से एक में हमारे प्रवेश को चिह्नित करेगा। हमारे रीट के आकार को 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ाएगा और हमें वास्तव में अखिल भारतीय मंच के रूप में स्थापित करेगा।’’

बीआईआरईटी दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, नोएडा, कोलकाता में स्थित 10 ‘ग्रेड ए’ परिसंपत्तियों का प्रबंधन करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments