तेल अवीव, चार नवंबर (भाषा) इजराइल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि उनका देश भारत को ‘‘बेहद महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार’’ मानता है और रक्षा, प्रौद्योगिकी तथा उद्योग के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इजराइल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अमीर बारम ने इजराइल और भारत के बीच एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर के अवसर पर यह टिप्पणी की।
यह समझौता उन्नत तकनीकों के आदान-प्रदान को सुगम बनाएगा और प्रमुख हथियार प्रणालियों एवं सैन्य साजो-सामान के सह-विकास और सह-उत्पादन को बढ़ावा देगा।
बारम ने कहा, ‘हम भारत को बेहद महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार के रूप में देखते हैं और रक्षा, प्रौद्योगिकी तथा उद्योग के क्षेत्र में सहयोग को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ से भी मुलाकात की।
भाषा आशीष वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
