scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमविदेशविदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ब्रिटेन में भारत की प्राथमिकताओं पर रणनीतिक वार्ता की

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ब्रिटेन में भारत की प्राथमिकताओं पर रणनीतिक वार्ता की

Text Size:

लंदन, चार नवंबर (भाषा) विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मंगलवार को यहां प्रमुख विद्वानों से मुलाकात की और भारत की प्राथमिकताओं और दृष्टिकोणों के इर्द-गिर्द विदेश नीति और रणनीतिक संवादों पर केंद्रित व्यापक चर्चा की।

थिंक टैंक ‘‘चैथम हाउस’’ में विद्वानों और क्षेत्रीय विशेषज्ञों के साथ बातचीत के दौरान, मिस्री ने ब्रिटेन के प्रमुख वार्ताकारों के साथ ‘भारत दुनिया से क्या चाहता है?’ विषय से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की।

इसके बाद लंदन के ‘इंडिया हाउस’ में एशिया में बहुध्रुवीयता की गतिशीलता पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, ‘आज चैथम हाउस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ब्रिटेन के विद्वानों के साथ ‘भारत विश्व से क्या चाहता है?’ विषय पर चर्चा की, जिसमें भारत की विदेश नीति की प्राथमिकताओं, रणनीतिक साझेदारियों और विश्व व्यवस्था की वर्तमान स्थिति के बारे में उसके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित किया गया।’

मिस्री सोमवार शाम को उच्चस्तरीय द्विपक्षीय यात्रा के लिए यहां पहुंचे, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर की हाल की द्विपक्षीय यात्राओं से रिश्तों में आई मजबूती को और प्रगाढ़ बनाना है।

भारतीय उच्चायोग ने कहा, ‘उनकी बैठकें भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करेंगी और प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाएंगी।’

भाषा आशीष वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments