scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमदेशबिहार में राजग के विकास कार्य हैं ‘हीरा’, राजद ‘रंगदारी’ का प्रतीक: नड्डा

बिहार में राजग के विकास कार्य हैं ‘हीरा’, राजद ‘रंगदारी’ का प्रतीक: नड्डा

Text Size:

पटना, चार नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के तहत हुए विकास को ‘हीरा’ ( एचआईआरए) करार देते हुए मंगलवार को कहा कि राज्य ने राजग शासन में सड़क, रेल, हवाई और इंटरनेट कनेक्टिविटी के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है।

भोजपुर जिले में पहले चरण के मतदान से पहले प्रचार के अंतिम दिन आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘बिहार ने भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन के शासन में “हीरा” (एचआईआरए) खोज लिया है — ‘एच’ का अर्थ है हाईवे (सड़कें), ‘आई’ का अर्थ इंटरनेट, ‘ आर ’ का अर्थ रेलवे और ‘ए’ का अर्थ एयरपोर्ट।’’

उन्होंने कहा कि “पिछले 20 वर्षों में इन सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और जनता स्वयं इसकी गवाह है।”

भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ‘रंगदारी’, ‘जंगलराज’ और ‘दादागीरी’ का प्रतीक है।

उन्होंने कहा, “लोगों को याद होगा जब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने चरम राजनीतिक दौर में ‘लाठी तेल पिलावन’ रैली निकाली थी। वह एक स्पष्ट संकेत था कि उनके विरोधियों को घर में ही रहना बेहतर होगा। अब वही पार्टी नए कपड़ों में पुरानी सोच के साथ फिर जनता को बहकाने की कोशिश कर रही है।”

नड्डा ने मतदाताओं से अपील की कि वे राजग को आशीर्वाद दें और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को बरकरार रखें।

उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तेजी से गरीबी उन्मूलन के लिए काम कर रही है और “केवल बिहार में ही तीन करोड़ से अधिक लोगों को अभाव की स्थिति से बाहर निकाला गया है।”

उन्होंने बताया कि केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को लगातार सहायता मिल रही है।

नड्डा का कहना था, “बिहार में आठ करोड़ से अधिक लोग मुफ्त राशन योजना का लाभ ले रहे हैं, जबकि लगभग दो करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं।’’

उन्होंने बाद मध्य बिहार के धार्मिक नगर गया जी में एक रोड शो भी किया। गया जी भाजपा का पारंपरिक गढ़ माना जाता है। उनके साथ राज्य सरकार में मंत्री प्रेम कुमार मौजूद थे, जो गया शहर सीट से लगातार आठवीं बार चुनाव जीतने की कोशिश में हैं।

रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक शामिल हुए, जो हल्की बारिश के बीच छाते लेकर चल रहे थे। यह रोड शो उस समय समाप्त हुआ जब पहले चरण के चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने में मात्र आधा घंटा शेष था।

पहले चरण में राज्य की 121 विधानसभा सीटों पर छह नवंबर को मतदान होगा।

भाषा कैलाश

अमित हक

हक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments