scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशअर्थजगतडीजीसीए विमान कंपनियों के साथ करेगा मासिक समीक्षा बैठकें

डीजीसीए विमान कंपनियों के साथ करेगा मासिक समीक्षा बैठकें

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) मंगलवार से तीन दिन तक विमान कंपनियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें करेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बैठकों में समय पर कार्य निष्पादन, उड़ान की समय सीमाएं, ग्राहक शिकायतों का निवारण तथा विमान कंपनियों के समक्ष आने वाले मुद्दों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि ये डीजीसीए द्वारा आयोजित मासिक समीक्षा बैठकें हैं। मंगलवार को एयर इंडिया और इंडिगो के लिए समीक्षा बैठकें होंगी।

देश का नागर विमानन बाजार दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। विमान कंपनियों के साथ-साथ हवाई अड्डे भी बढ़ती यातायात मांग को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता का विस्तार कर रहे हैं।

विमान कंपनियों को हाल के दिनों में फर्जी बम धमकियों, विमानों में तकनीकी समस्याओं, उड़ानों के रद्द होने और देरी के साथ-साथ अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments