scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशफर्जी पासपोर्ट मामले में ईडी अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के चकदाह में तीन लोगों को हिरासत में लिया

फर्जी पासपोर्ट मामले में ईडी अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के चकदाह में तीन लोगों को हिरासत में लिया

Text Size:

कोलकाता, तीन नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के चकदाह इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फर्जी पासपोर्ट घोटाले के सिलसिले में एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति के घर पर छापा मारा गया वह पेशे से बढ़ई है। आरोपी व्यक्ति, उसके भाई और पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए केंद्रीय एजेंसी के कोलकाता कार्यालय लाया गया।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने तलाशी अभियान के बाद चकदाह से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मामले में उनकी कथित संलिप्तता के बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि सत्यापन के लिए कई बैंक और पासपोर्ट संबंधी दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस बीच ईडी के कोलकाता कार्यालय की एक अन्य टीम ने दक्षिणी रूबी इलाके में पासपोर्ट सेवा केंद्र पर छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने अक्टूबर में चकदाह से इंदुभूषण हलदर नामक एक व्यक्ति को अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के पासपोर्ट हासिल करने में एक पाकिस्तानी एजेंट की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

अधिकारी ने बताया कि हलदर से पूछताछ के दौरान बढ़ई का नाम सामने आया।

भाषा सुरभि माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments