scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में जनहानि होने पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में जनहानि होने पर शोक व्यक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत होने पर सोमवार को शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत होना बेहद दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।’’

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बजरी से लदे एक ट्रक और एक बस की सोमवार को हुई आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments