scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशतेलंगाना में सड़क दुर्घटना में 16 लोगों की मौत, आठ घायल

तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में 16 लोगों की मौत, आठ घायल

Text Size:

रंगारेड्डी (तेलंगाना), तीन नवंबर (भाषा) तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार को बजरी से लदे एक ट्रक और सार्वजनिक परिवहन बस की आमने-सामने टक्कर होने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ट्रक चेवेल्ला के पास तेलंगाना सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की बस से टकरा गया, जिसके बाद बजरी बस पर गिर गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘16 लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए।’’’

उन्होंने बताया कि बस में सवार यात्रियों को वाहन से बाहर निकाल लिया गया है।

भाषा सिम्मी जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments