scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशभारतीय महिला टीम ने अनगिनत लड़कियों को निडर होकर सपने देखने के लिए प्रेरित किया: राहुल

भारतीय महिला टीम ने अनगिनत लड़कियों को निडर होकर सपने देखने के लिए प्रेरित किया: राहुल

Text Size:

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली विश्व कप जीत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि टीम के साहस, धैर्य और शालीनता ने भारत को गौरवान्वित तथा अनगिनत लड़कियों को निडर होकर सपने देखने के लिए प्रेरित किया है।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए रविवार को एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘यह गर्व का क्षण है! हमारी महिला खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है और करोड़ों दिलों को जीत लिया। आपके साहस, धैर्य और शालीनता ने भारत को गौरवान्वित किया है और अनगिनत लड़कियों को निडर होकर सपने देखने के लिए प्रेरित किया है।’’

भाषा खारी वैभव

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments