पटना, दो नवंबर (भाषा) बिहार पुलिस ने जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में मोकामा से जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के उम्मीदवार अनंत सिंह समेत अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, अनंत सिंह को उनके सहयोगियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम के साथ शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को गिरफ्तार किया गया। पटना की एक अदालत ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ बताया, ‘‘अब तक पांच प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और यादव की हत्या तथा अन्य संबंधित घटनाओं के सिलसिले में 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच जारी है तथा आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।’’
दुलारचंद यादव की मौत बीते बृहस्पतिवार को पटना के मोकामा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी।
एसएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, यादव की मौत हृदय और फेफड़ों में कठोर एवं कुंद वस्तु से चोट लगने के कारण ‘कार्डियो-रेस्पिरेटरी फेल्योर’ से हुई।
एसएसपी शर्मा ने कहा, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच से यह मामला हत्या का प्रतीत होता है।’’
पुलिस ने बताया कि मोकामा सहित सभी संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि मोकामा क्षेत्र में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 13 कंपनियां, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की दो इकाइयां और पटना पुलिस की चार त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैनात की गई हैं।
अनंत सिंह को पटना से लगभग 200 किलोमीटर दूर बाढ़ स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।
इस बीच, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने कहा, ‘‘चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो लोग कानून अपने हाथ में लेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।’’
अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘इसकी उम्मीद की ही जा रही थी… यह पहले ही होना चाहिए था। बिहार में ‘जंगल राज’ जैसी स्थिति है, जहां हत्याएं आम बात हो गई हैं। हाल में आरा में बाप-बेटे की हत्या हुई थी।’’
भाषा कैलाश खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
