scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशउप्र : बहराइच में नाव पलटने से लापता आठ लोगों में से दो लोगों के शव बरामद

उप्र : बहराइच में नाव पलटने से लापता आठ लोगों में से दो लोगों के शव बरामद

Text Size:

बहराइच, दो नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की मिहींपुरवा तहसील के भरथापुर में कौड़ियाला नदी में बुधवार को नाव पलटने से लापता आठ लोगों में से दो व्यक्तियों के शव राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने रविवार शाम बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस ने रविवार शाम ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बुधवार को कौड़ियाला नदी में नाव पलटने से लापता हुए आठ ग्रामीणों में से नाविक शिवनंदन (50) और महिला यात्री सुमन (28) के शव रविवार को घटनास्थल से करीब तीन-चार किलोमीटर दूर लखीमपुर जिले की सीमा क्षेत्र में एनडीआरएफ बचाव दल ने नदी से बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों बरामद शवों की परिजनों और ग्रामीणों द्वारा पहचान कराने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शेष लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) तथा पीएसी की टीमें जुटी हैं।

भाषा

सं, राजेंद्र रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments