पणजी, दो नवंबर (भाषा) अनुभवी ग्रैंडमास्टर सूर्य शेखर गांगुली, रौनक सधवानी और कार्तिक वेंकटरमन ने रविवार को यहां आसान जीत के साथ फिडे विश्व कप 2025 के दूसरे दौर में जगह बनाई।
अंतरराष्ट्रीय मास्टर अरोनयक घोष ने पोलैंड के ग्रैंडमास्टर मातेयुज बार्तेल को हराया।
काले मोहरों से खेलते हुए 42 साल के गांगुली ने अहमद अहमदजादा को सिर्फ 28 चाल में हराया। वह अगले दौर में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव से भिड़ेंगे।
कार्तिक ने अपने विरोधी को 39 चाल के बाद हार मानने के लिए मजबूर किया। वह अगले दौर में हमवतन ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम वीआर से भिड़ेंगे।
नागपुर के 19 साल के सधवानी ने भी काले मोहरों से खेलते हुए 39 चाल में जीत दर्ज की।
उन्नीस साल के प्रणेश ने कजाखस्तान के सत्बेक अख्मेदिनोव के खिलाफ गैरजरूरी जोखिम नहीं उठाया और 36 चाल में अंक बांटने में राजी हो गए।
फिडे विश्व कप 2025 एकल एलिमिनेशन नॉकआउट प्रारूप में खेला जा रहा है। इसमें 82 देशों क 206 खिलाड़ी प्रतिष्ठित विश्वनाथन आनंद कप के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं जिसे भारतीय दिग्गज का नाम दिया गया है।
चार अन्य भारतीय खिलाड़ियों राजा रित्विक आर, दिप्तयान घोष, ललित बाबू एमआर और नारायणन एसएल ने अपनी बाजियां ड्रॉ खेली और अब अगले दौर में जगह बनाने के लिए रेपिड दौर बाजियां खेलेंगे।
इस बीच वाइल्ड कार्ड धारक दिव्या देशमुख का अभियान पहले दौर में ही खत्म हो गया जब उन्हें यूनान के ग्रैंडमास्टर स्टेमेटिस कोरकोलोस आर्डिटिस के खिलाफ 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
