scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशतेंदुए के हमले में बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने वन विभाग के वाहन में आग लगायी

तेंदुए के हमले में बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने वन विभाग के वाहन में आग लगायी

Text Size:

पुणे, दो नवंबर (भाषा) पुणे जिले के शिरूर तहसील के एक गांव में रविवार को एक तेंदुए ने 13 वर्षीय एक लड़के पर हमला कर दिया जिससे बच्चे की मौत हो गयी। यह एक महीने में मानव-पशु संघर्ष का तीसरा मामला है। स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर वन विभाग की एक गश्ती वैन को आग लगा दी।

जुन्नार वन प्रभाग के एक वन अधिकारी ने बताया, ‘पिंपरखेड़ गांव में रोहन बॉम्बे पर तेंदुए ने उस समय हमला कर दिया जब वह खेतों के पास खेल रहा था।’

पिछले एक महीने में यह तीसरी ऐसी घटना है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने वन विभाग की एक गश्ती वैन को आग लगा दी और क्षेत्र में तेंदुए व मानव के बार-बार आमना-सामना होने की घटनाओं के खिलाफ विभाग के आधार शिविर के बाहर प्रदर्शन किया।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments